नई दिल्ली : पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में बीती देर रात ओवरटेक करते समय एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई।
इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव इस कदर गाड़ी में फंसे थे कि पुलिस को गाड़ी काटनी पड़ी। उसके बाद पांचों शवो को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतकों की पहचान लाला (25) पुत्र फिरासत, अशफाक (45) पुत्र हनीफ, गौरव (25) पुत्र गया प्रसाद, अमीन (25) पुत्र सोहराब और आमीन (40) पुत्र शामीन निवासी थाना सदर बाजार अंतर्गत शान्तिपुरम कालोनी के रूप में हुई है।
हादसा सोमवार की देर रात निगोही थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग स्थित सडा खास गांव के पास बरार मोड़ पर एक वाहन को ओवरटेक करते समय हुआ।
तेज रफ्तार कार पहले अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराई। उसके बाद करीब 20 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
Post A Comment: