लखनऊ, 12 जनवरी । नागरिक एकता मंच ने रविवार को यहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में पदयात्रा निकाल लोगों को जागरुक किया।
यह पदयात्रा विकास नगर लेखराज पन्ना से दंडाइया फिर रहीम नगर चौराहा और खुर्रमनगर होते हुए पुनः लेखराज पन्ना पर समाप्त हुई।
हाथों में 'आई सपोर्ट सीएए' लिखी तख्तियां और तिरंगे झंडे के साथ मंच के कार्यकर्ता और विकास नगर निवासियों ने सीएए के समर्थन में नारे लगाते हुए पदयात्रा कर लोगों को #CAA2019 के प्रति जागरूक किया किया ।
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे संघचालक प्रताप नगर श्याम सुंदर जी ने इस पदयात्रा को अत्यंत सफल बताते हुए कहा कि आम जनता सीएए के पक्ष में है और इससे भारत के किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं है।
इस पदयात्रा में 300 से अधिक मंच कार्यकर्ताओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
यात्रा में मुख्यतः सह नगर कार्यवाह प्रताप नगर हनुमंत सिंह, साधना श्रीवास्तव, परिपूर्णा, सरस्वती, अखिलेश, आशीष जग्गी, परमवीर, योगेंद्र,अभिनव निगम, स्वप्निल सिंह, ब्रजेश, रवि तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, हरि नारायण, अभिषेक राय, रणविजय सिंह, अर्पित श्रीवास्तव, सत्यवीर, शक्ति सिंह, व आशुतोष आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: