ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। गुरुवार को बसंत पंचमी का पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ देश भर में मनाया गया। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान, शिक्षा, विद्या, बुद्धि की देवी माँ सरस्वती जी की विशेष पूजा वंदना की जाती है । इस दिन पूजा अर्चना पश्चात माता सरस्वती जी की श्रद्धापूर्वक आरती करने से माँ प्रसन्न होकर शरणागत की सभी कामनाएं पूरी कर देती है।
पूरे संसार को ज्ञान और बुद्धि देने वाली माँ सरस्वती अपने साधकों को अखंड भक्ति का वरदान देती है और मन से मोह व अज्ञान रूपी अंधकार को सदैव के लिए दूर कर देती है।
बसंत पंचमी के अवसर पर ग़ाज़ियाबाद के वैशाली में राष्ट्र सेविका समिति व नवोदय बंगाली कल्चर एसोशिएशन द्वारा मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया।
सरस्वती पूजन में माँ की स्तुति व आरती के बाद मां को खिचड़ी और मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया।
इस पवित्र आयोजन में सभी आगत जनों ने मां शारदे का आशीर्वाद प्राप्त कर भोग प्रसाद गृहण किया।
इस सरस्वती पूजन कार्यक्रम में महानगर सहकार्यवाहिका प्रतिभा डिमरी, पूजा भारती, रजनी गुप्ता, रेणू शर्मा, पार्षद आशा भाटी, शर्बानी भट्टाचार्जी, बबीता चौधरी, नमन, तुषार आदि का विशेष योगदान रह।
Post A Comment: