नई दिल्ली : पुनीत माथुर। देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर राजधानी के राजपथ पर जल, थल और वायु सेना की शक्ति देखकर समूचा देश गौरावांवित हो गया। इस अवसर पर भारत की समृद्ध बहुरंगी संस्कृति देख सभी आनंदित हो गए।

रविवार को  गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोल्सोनारो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजपथ पर मौजूद रहे।

परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के साथ  हुई।

तीनों सेनाओं और सुरक्षाबलों की परेड, चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टरों ने भारतीय सेना की बढ़ती ताकत से अवगत कराया। हाल ही में फ्रांस से खरीदे गए अत्याधुनिक युद्धक विमान राफेल की प्रतिकृति भी परेड में  दिखाई गई।


विभिन्न मंत्रालयों एवं राज्यों की झांकियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। परेड के दौरान कैप्टन तान्या शेरगिल ने राजपथ पर दहाड़ लगाकर देश की नारी शक्ति का अहसास कराया।


कैप्टन दीपांशु शेरॉन के नेतृत्व में दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार सेना में शामिल घोड़ों की टाप से पूरा राजपथ गूंज उठा।

इंडियन एयरफोर्स की युद्ध क्षमता का परिचय देते हुए राफेल, तेजस, आकाश मिसाइल सिस्टम और अस्त्र मिसाइल का प्रदर्शन हुआ।


विशाल वायु सीमा की निगरानी, विभिन्न हवाई लक्ष्यों का पता लगना, शत्रु या मित्र की पहचान, कमांड सेंटर तक डेटा पहुंचाने जैसे कई महत्वपूर्ण काम करने वाली डीआरडीओ निर्मित एंटी सैटलाइट वेपन सिस्टम (एसैट) मिशन शक्ति वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रेडार (एडीटीसीआर) भी दिखाई दी।


इस मौके पर भारतीय आर्मी के मुख्य युद्धक टैंक टी-90 भीष्म का प्रदर्शन किया गया। लेजर गाइड मिसाइल से लैस भीष्म रात में पांच  किलोमीटर की दूरी से निशाना साधने में सक्षम होने के साथ ही ये पानी में भी चल सकता है।


'जिसका निश्चय, उसकी जीत' प्रेरणा वाक्य वाले इन्फेंट्री कॉम्बेट वीइकल आईसीवी बीएमपी2 में रात में चार किलोमीटर की दूरी से अज्ञात दुश्मनों पर भी हमला करने की क्षमता है। यह जल और जमीन, दोनों से दुश्मनों पर हमला करने वाला दुनिया के सर्वोत्तम लड़ाकू वाहनों में एक है।


कम वक्त में पुल बिछाने की प्रणाली 'सर्वत्र ब्रिज सिस्टम' के साथ ही हाल ही में भारतीय सेना में शामिल किए गए के-9 वज्र टी का प्रदर्शन भी किया गया। धनुष गन सिस्टम एक नियंत्रित होवित्जर है।

इसकेे अतिरिक्त अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स रुद्र और ध्रुव ने राजपथ के आसमान में उड़ान भरी। समुद्र तट को सुरक्षा प्रदान करने वाला एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम आकाश भी आकर्षण का केंद्र रहा जिसने हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में मदद की है।


परेड का एक प्रमुख आकर्षण था सीआरपीएफ की  महिला डेयर डेविल्स का मोटरसाइकिल पर हैरतंगेज़ मुद्राओं का प्रदर्शन !


परेड के समापन पर राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि को विदा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विगत वर्षो की तरह ही राजपथ पर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए बहुत दूर निकल गए। इस दौरान लोगों का उत्साह देखने योग्य था।
Share To:

Post A Comment: