नई दिल्ली : पुनीत माथुर। 17 जनवरी को कार्तिक आर्यन, सारा अली खान व रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म लव आज कल 2 का अफीशियल ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ और सिर्फ चार दिनों में 28,084,861व्यूज के साथ नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है।
'लव’ शब्द अपने साथ भावनाओं और अर्थों का ढेर लेकर आता है, जो समय के साथ लगातार बदलते रहे हैं। जबकि प्यार की अभिव्यक्ति पिछले कुछ वर्षों में बदल गई है, क्या भावना अभी भी वही है ? क्या किसी ने प्यार के लिए सही रास्ता निकाला है?
लव आज कल2 एक ऐसी फिल्म है जो प्यार को पाने के इस बदलते हुए तरीकों को दर्शाती है।
फिल्म के नायक और नायिका वीर और ज़ो इन सवालों के जवाब खोजने के लिए अपनी किस्मत आजमाते हुए प्यार के इस मुश्किल रास्ते पर चलते हैं।
इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान, इम्तियाज अली द्वारा निर्मित इस फिल्म में संगीत दिया है प्रीतम ने ।
लव आज कल2, इस वेलेंटाइन डे पर रिलीज़ होगी और ट्रेलर देख कर लगता है कि ये 2009 में रिलीज़ अपने मूल संस्करण की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी।
देखें ये ट्रेलर ...
Post A Comment: