नई दिल्ली : पुनीत माथुर। खबरों के मुताबिक इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शेफाली जरीवाला शो से आउट हो गई हैं। हालांकि अभी शो से शेफाली की जाने की खबर कंफर्म नहीं है, वो तो आज रात के एपिसोड में ही पता चलेगा।

हालांकि शेफाली ने गेम में अपनी बात  को खुलकर लोगों के सामने रखा है। शेफाली ने जब गेम में एंट्री की थी तब वो सिद्धार्थ शुक्ला के ग्रुप में थी, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती असीम से हो गई। वो हिमांशी और असीम के साथ नजर आईं। लेकिन हिमांशी के जाने के बाद शेफाली फिर से सिद्धार्थ के साथ हो गईं।


बता देँ कि इस बार घर में  7 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। इनमें विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और आरती सिंह का नाम शामिल है। हालांकि सिद्धार्थ और शहनाज इस प्रक्रिया में सेफ हैं।

शेफाली जरीवाला इन दिनों जहाँ सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत करीब नज़र आ रही हैं वहीं उनके असीम रियाज के साथ झगड़े ख़ूब देखने को मिल रहे हैं।
Share To:

Post A Comment: