साहित्य सरोवर में प्रस्तुत हैं दिल्ली की युवा प्रतिभा प्रियंका की तीन लघु कविताएं।
प्रियंका की कविताओं के वीडियो सोशल मीडिया में युवाओं द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं ये ही कारण है की प्रियंका ने कम उम्र में ही एक कवियत्री के रुप में अपनी पहचान बना ली है।
प्रियंका अभी पढ़ रही हैं। अच्छा साहित्य पढ़ना और कविताएं लिखना उनके शौक हैं।
आइए ना सिर्फ उनकी लघु कविताओं को पढ़ें बल्कि उनके वीडियो का भी आनंद लें।
1- ख्वाहिश नहीं मुझे
मशहूर होने की,
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे,
क्यों कि जिसकी जितनी जरूरत थी
उसने उतना ही पहचाना मुझे।
2- ना जाने कितनी बातें बटोर रखी हैं ...
तेरे इंतज़ार में
अपनी सारी कहानी ..
अधूरी छोड रखी हैं।
3- फर्क तो बस नज़रों का है
एक को चाँद दिखता है
वहीं दूसरे को
उसमें दाग़।
देखें ये खूबसूरत वीडियो ...
Post A Comment: