गाजियाबाद : पुनीत माथुर। पूर्वांचल समाज के संयोजक व वार्ड 35 के पार्षद पिंटू सिंह के संयोजन में रविवार को पूर्वांचल भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम भवन परिसर अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद के सांसद जनरल वी.के.सिंह व दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में शमिल हुए।
यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्वाचंल भवन पूर्वांचल समाज के लिए सम्मान का प्रतीक है और जिस तरह पार्षद पिंटू सिंह ने पूर्वांचल भवन के लिए संघर्ष किया उससे यह जाहिर होता है कि पार्षद पिंटू सिंह समाज के लिए कितने गंभीर हैं।
मजे की बात ये है कि जिस पार्षद को समाज के प्रति गंभीर होने की बात कही गई उसी पार्षद द्वारा हवन सामग्री प्रतिबंधित प्लास्टिक की पालीथिन में रखने पर नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम के दौरान ही जुर्माना ठोक दिया और बतौर जुर्माना राशि पार्षद पिंटू सिंह से सौ रुपए प्राप्त किए।
बता दें कि उपरोक्त कार्यक्रम नगर निगम गाजियाबाद द्वारा रखा गया था।
Post A Comment: