मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का गुरुवार देर रात को निधन हो गया। वो लंबे वक्त से बीमार थीं। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें डाटबिटीज थी, जिसकी वजह से अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं, लेकिन साल 2018 से वो कोमा में चली गई थीं।
बता दें कि पिछले साल मौसमी चटर्जी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज कर अनुरोध किया था कि उन्हें बेटी पायल से मिलने दिया जाए, क्योंकि वो कोमा में चली गई है।
उन्होंने दामाद पर बेटी की सही से देखभाल नहीं करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने याचिका में कहा था कि डिकी उन्हें पायल की हेल्थ से जुड़ी कोई जानकारी नहीं देता है।
पायल ने साल 2010 में बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी की थी। 2016 में मौसमी चटर्जी के पति जयंत मुखर्जी, डिकी और पायल के बीच बिजनेस को लेकर विवाद हुआ था, जिससे उनके संबंध खराब हो गए थे।
पायल 2017 में बीमार हुईं और उनकी हालत लगातार खराब होती चली गई।
Post A Comment: