नई दिल्ली: पुनीत माथुर। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पिछले 11 दिनों से राजघाट स्थित समता स्थल पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल आमरण अनशन कर रही है।
स्वाति का कहना है कि रेप के मामलों में दोषी को 6 माह में फांसी की सजा सुनाई जाए। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वो अनशन नहीं तोड़ेंगी।
आज स्वाति मालीवाल का हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ है। इस हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है। उनका वजन करीब 7 किलो घट गया है। साथ ही उनका यूरिक एसिड खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जिसको देखते हुए डॉक्टर्स ने उनकी किडनी डैमेज होने की चेतवानी दी है।
कमजोरी की वजह से स्वाति ना हिल सकती हैं और ना ही बोल पा रही है।
स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर कहा है कि अगर आंध्र प्रदेश सरकार दिशा बिल पास करने का ऐतिहासिक फैसला ले सकती है तो केंद्र सरकार इस पर इतनी तत्परता और चिंता क्यों नहीं दिखा रही है। मैं आपसे पूरे देश में दिशा बिल लागू करने की अपील करती हूं।
बता दें कि आंध्र प्रदेश पहला राज्य है जहाँ दिशा बिल पास कर रेप के मामले में मौत की सजा का प्रावधान लागू कर दिया है।
Post A Comment: