गाजियाबाद : पुनीत माथुर। यहां बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में जी०टी० रोड पर बने सुलभ शौचालय का बुधवार को महापौर आशा शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर शौचालय के पास गंदगी और अतिक्रमण दिखाई दिया।
सुलभ शौचालय में विवरण रजिस्टर माँगने पर वहां तैनात कर्मचारी के पास वो भी नही मिला।
बाहर तंदूर की भट्टी जलती हुई मिली साथ ही वहां के नाले को भी पाट कर ब्लॉक किया हुआ था।
ये सब देख कर महापौर को गुस्सा आ गया और निरीक्षण के बाद उन्होंने वहीं से मोबाइल पर अधिकारियों की क्लास लगते हुए तत्काल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।
Post A Comment: