नई दिल्ली : पुनीत माथुर। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को आज जला कर मार देने की कोशिश की गई। युवती की हालत बेहद गंभीर है। उसे इलाज के लिए लखनऊ से दिल्ली ले जाया जा रहा है।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने सिविल अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस को शाम 6 बजे से ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने के आदेश दिए गए हैं।
शाम 7 से 7.30 के बजे तक पीड़िता को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा।
बता दें कि उन्नाव में गैंगरेप की पीड़िता को गुरुवार को आरोपियों ने जिंदा जला दिया। 90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। लखनऊ के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की राय के बाद प्रशासन अब उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराने जा रहा है।
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गेंग रेप पीड़िता को जलाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतःसंज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उधर इस जघन्य घटना के बाद राजनीति गर्मा गई है और सपा व कांग्रेस योगी सरकार के इस्तीफे की मांग कर रही है।
Post A Comment: