नई दिल्ली: पुनीत माथुर। हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों के शवों का कोर्ट के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। सभी आरोपियों के शवों का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टर करेंगे। इसके लिए एम्स से तीन डॉक्टरों की टीम को हैदराबाद भेजा जाएगा। एम्स के डॉक्टरों की टीम में फॉरेंसिक विभाग के एचओडी डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. आदर्श कुमार और डॉ. अभिषेक यादव शामिल हैं।
रविवार शाम डॉक्टरों की टीम हैदराबाद के लिए रवाना होगी और सोमवार सुबह सभी आरोपियों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
शनिवार को तेलंगाना हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों के शवों को दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दिया था।
इससे पहले हैदराबाद के गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने कोर्ट से कहा था किकई दिनों से रखे इन शवोंं में सड़न पैदा होने लगी है और अब इन्हें ज्यादा दिन सुरक्षित नहीं रखा जा सकता।
बता दें कि हाईकोर्ट ने 9 दिसंबर को चारों आरोपियों के शवोंं को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। इसी कारण से शवोंं को आरोपियों के परिजनों को नहीं सौंपा जा सका। हैदराबाद एनकाउंटर मामले की जांच विशेष जांच दल भी कर रहा है.
Post A Comment: