नई दिल्ली : पुनीत माथुर। सर्दियां बढ़ गई हैंं, दिल्ली एनसीआर में पारा 5-6 डिग्री तक पहुंच चुका है । साधन संपन्न लोग तो जरुरत के मुताबिक़ गर्म कपड़े खरीद कर सर्दी से अपना बचाव कर लेते हैं लेकिन झुग्गियोंं में रहने वाले निर्धन गर्म कपड़ों के अभाव में परेशान हो जाते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए हर साल की भांति इस साल भी समाजिक संस्था मानव विकास समाज कल्याण समिति के द्वारा पूर्वी दिल्ली के कोंंडली में लगभग सौ लोगोंं, विशेषकर बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
गर्म कपड़े पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इन बच्चों संग संस्था की अध्यक्षा सुषमा गंगवार ने सेल्फी भी लीं।
इस कार्य में पूजा तिवारी, तनु चौरसिया, सोमा श्रीवास्तव,कविता,रिया, छवि चौधरी का विशेष सहयोग रहा l
साथ ही मानव विकास समाज कल्याण समिति की गाजियाबाद महानगर उपाध्यक्ष निधी शर्मा, उपाध्यक्ष अपर्णा ऊर्वर्शी ,संगठन मंत्री पूजा तिवारी, महासचिव धर्मेंन्द्र कुमार, सचिव कविता व सदस्या सोमा श्रीवास्तव, तनु चौरसिया, रिया व मोनिका आदि ने इस समाजिक कार्य में सहयोग दिया।
Post A Comment: