नई दिल्ली : पुनीत माथुर। नागरिकता संशोधन कानून पर जब पूरा विपक्ष एक स्वर में इसका विरोध कर रहा है ऐसे में एक बार फिर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी सरकार का साथ देते हुए नागरिकता कानून का खुलकर समर्थन किया है।
अपर्णा यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''जो भारत का है उसे रजिस्टर में अंकित होने में क्या समस्या है?''
बता दें कि अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार को घेरते हुए इसे भारत और संविधान का अपमान बताया है।
इससे पहले भी अपर्णा यादव ने बीजेपी का समर्थन करते हुए तीन तलाक को मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ा फैसला बताया था। उन्होंने कहा था कि यह कानून मुस्लिम महिलाओं को मजबूती देगा।
यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अपर्णा यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें बधाई दी थी।
अपर्णा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक सेल्फी भी काफी चर्चा में रह चुकी है।
Post A Comment: