नोएडा: पुनीत माथुर। शुक्रवार रात नोएडा के सेक्टर 128 की रेजिडेंशियल सोसाइटी में एक महिला ने अपनी 5 साल की बच्ची के साथ फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।
कल ही महिला के पति ने भी जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन मेट्रो लाइन पर छलांग लगा कर अपनी जान दी थी।
अपने पति की लाश की शिनाख्त कर के लौटी महिला पति की मौत का दुःख सहन ना कर सकी और उसने घर आकर अपनी बेटी के साथ फांसी लगा ली।
मृतक पति के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का परिवार आर्थिक रुप से परेशानी झेल रहा था।
बता दें कि सेक्टर 128 जेपी पवेलियन कोर्ट निवासी एक कंपनी के जनरल मैनेजर भरत जे. पुत्र सुब्रमण्यम ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे दिल्ली के जवाहर लाल मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी।
पत्नी शिवरंजनी अपने देवर कार्तिक जे के साथ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल गई और वहां से शाम 7:30 बजे घर लौटने के बाद उसने भी अपनी 5 वर्षीय बेटी जयश्रीता के साथ पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पता चला है कि भरत ने 10 साल पहले शिवरंजनी से लव मैरिज की थी।
Post A Comment: