नई दिल्ली : पुनीत माथुर। रेप को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान के खिलाफ बीजेपी की महिला सांसदों ने शुक्रवार को संसद में काफी हंगामा किया था। इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की। आज कांग्रेस की देश बचाओ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपनी भड़ास निकाली।
उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे भाषण के लिए मुझसे माफ़ी मंगवाने पर अड़ी है, मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है।
राहुल गांधी ने मीडिया को भी नहीं बख्शा, उन्होंने कहा कि मीडिया ने हमारी सरकार के समय तो अपना काम किया लेकिन बीजेपी सरकार के इस दौर में वह अपना काम भूल गया है।
उन्होंने कहा कि जब आप पर अटैक होता है तो हिंदुस्तान की आत्मा पर आक्रमण होता है। मैं आपसे कहूंगा कि देश को डराया जा रहा है और कांग्रेस वाला तो कभी डरता नहीं है। मगर मैं उन लोगों से कह रहा हूं, जो सरकारी दफ्तरों और मीडिया में बैठे हैं। आप डरो मत, कांग्रेस आपके साथ खड़ी है।
Post A Comment: