गाजियाबाद : पुनीत माथुर। थाना सिहानी गेट क्षेत्र के मेन सिहानी रोड गली नंबर 9 के विद्या विहार कौशल नगर में खाली पड़े प्लॉट में बने गड्ढे में एक गाय गिर गई थी जिसकी सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर सिहानी चुंगी पुलिस चौकी पर तैनात लेपर्ड 35 पर हेड कांस्टेबल सतीश कुमार और कांस्टेबल आशीष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पहले गाय को रस्सी से निकालने की कोशिश की लेकिन जब देखा कि गाय रस्सी से नहीं निकल पाएगी तब उन्होंने नगर निगम के नंदी पार्क कार्यालय को सूचना दी।
मौके पर नंदी पार्क के स्टाफ ने देखा कि गाय बिना जेसीबी के नहीं निकल सकती। तब लेपर्ड 35 ने जेसीबी का इंतजाम कर गाय को बाहर निकलवाया और सकुशल राजनगर एक्सटेंशन स्थित नंदी पार्क भिजवाया।
इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने नगर निगम व पुलिस की लेपर्ड 35 टीम की जम कर प्रशंसा की।
Post A Comment: