नई दिल्ली : पुनीत माथुर। मुंडका इलाके में फर्नीचर के एक गोदाम में शनिवार तड़के करीब 4.30 बजे आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग बुझाने में लगी हैं। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह गोदाम करीब 500 गज में बना है। यह लकड़ी का गोदाम है। गोदाम के मालिक का कहना है कि यहां पर कोई न तो मशीन है और न ही कोई केमिकल है, इसलिए शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका है।
गोदाम में काफी मात्रा में लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। इसके बावजूद इसे बुझाने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले दो-ढाई घंटे में आग बुझा ली जाएगी।
पिछले रविवार को दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में एक फैक्टरी में लगी आग की घटना में 43 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।
Post A Comment: