ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। ग्रेटर नोएडा प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा के स्टेपिंग स्टोन स्कूल की 14 वर्षीय मेधावी छात्रा काव्या कोचर को सम्मानित किया ।
काव्या ने बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रमन यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
यह अवार्ड हर साल उन बच्चों को दिया जाता है जो विज्ञान के माध्यम से अनूठे और रोचक प्रोजेक्ट्स बनाकर दिखाते हैं।
बता दें कि देश भर के तेरह हजार प्रतिभागियों में से सिर्फ सौ प्रतिभागियों को इस अवार्ड के अंतिम चरण के लिए चुना गया था। अलग-अलग आयु के 3 वर्गों में काव्य ने सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर आकर यह अवार्ड हासिल किया।
प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी. के.शर्मा हनुमान ने कहा, "यह संस्था लगभग 25 वर्षों से 'कन्या भ्रूण हत्या क्यो ?' विषय पर अनेक कार्यक्रम करती आ रही है। हमें गर्व है कि काव्या कोचर ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त किया है। इससे कन्याओं का हौसला बढ़ेगा।
उन्होंने काव्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके पिता डॉ. हरप्रीत कोचर एवं माता डॉ. रचना गर्ग को भी बधाई दीं ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव डॉ.कुमार देवाशीष ओझा, संयोजक डॉ. सुजीत सिंह, संजय कुमार शुक्ला ने भी काव्या को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।
Post A Comment: