गाजियाबाद: पुनीत माथुर। दिल्ली और गाजियाबाद में बुधवार दोपहर को कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। शाम तक कई और स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।
बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी खबर है। बारिश से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है। इसके साथ मौसम के इस तरह करवट लेने से ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है। इसके चलते बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश हो सकती है।
अगर पर्याप्त बारिश होती है, तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज आएगा। जिसके बाद वायु गुणवत्ता श्रेणी खराब से मध्यम स्तर पर पहुंच सकती है। यह दिल्ली के लिए राहत की बात होगी।
Post A Comment: