ग़ाज़ियाबाद (पुनीत माथुर)। वैसे तो इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सभी निवासियों की हर जरूरत में सहयोग के लिए खड़ा रहता है लेकिन शनिवार को गुरुद्वारा कमेटी ने जो कार्य किया उसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है।
दरसल दिवाली के अगले दिन से ही समूचा दिल्ली एनसीआर जहरीली धुंध की गिरफ्त में है। एअर पॉल्यूशन की आपात स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूल कॉलेज अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिए हैं।
शनिवार को जब जया प्रयास हेल्प फाऊंडेशन के बच्चे पार्क में पढ़ने आए तो जहरीली हवा के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही आँखों में जलन की शिकायत हुई।
ऐसे में फाऊंडेशन की संचालिका जया बतरा ने फौरन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरप्रीत सिंह को बच्चों की समस्या बताई। फिर क्या था गुरप्रीत सिंह अपने आवश्यक कामों को छोड कर फौरन पार्क में पहुंचे और लगभग सौ बच्चों व पाठशाला में पढ़ने वाली पचास महिलाओं को बढ़िया क्वालिटी के मास्क बांटे।
गुरुद्वारा कमेटी के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
प्रस्तुत है गुरप्रीत सिंह और जया बत्रा के साथ न्यूज़ लाइव टुडे की बातचीत के कुछ अंश: -
Post A Comment: