वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में मंगलवार को एक युवती का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संभावना जताई गई कि युवती के साथ आए युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर भाग निकला।
पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार की शाम झारखंड निवासी रेनू (24) और अमित (27) गेस्ट हाउस में आए थे। दोनों ने अपने को पति पत्नी बताया और कहा कि यहां इलाज के लिए आए हैं।
गेस्ट हाउस में रुकने की औपचारिकतों को दोनों ने पूरा किया और कमरा नम्बर 103 में रुके।
आज पूर्वाह्न में गेस्ट हाउस में कर्मचारी सूरज रूम सर्विस और सफाई के लिए गया तो कमरे के बाहर से कुंडी लगी थी। सूरज ने कमरे की कुंडी को खोला तो अंदर बेड पर युवती का शव पड़ा था। इसकी जानकारी होटल प्रबन्धक ने पुलिस को दी।
थाना प्रभारी के साथ सीओ चेतगंज और फोरेंसिक टीम भी गेस्ट हाउस पहुंच गई। छानबीन में पुलिस को शव के पास से एक पत्र भी मिला। माना जा रहा है कि अपने को दंपति बताने वाले दोनों प्रेमी प्रेमिका थे।
सीओ चेतगंज ने युवती की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम झारखंड निवासी आरोपित युवक की तलाश कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Post A Comment: