गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजगनर सेक्टर-सात में शनिवार को बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अपाचे बाइक से आए बदमाशों ने रेलवे लाइन के पास दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। मृतक विनोद उर्फ भज्जी (23) पुत्र राजाराम एफ ब्लॉक, संजय नगर सेक्टर-23 का रहने वाला था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटा था। विनोद को हत्या और एनडीपीएस मामले में सिहानी गेट थाना पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस को वारदात वाली जगह से नौ खोखे बरामद हुए हैं। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विनोद के पिता राजाराम ने बताया कि विनोद दोपहर के समय कपड़े बदलकर बाइक लेकर घर से निकला था। उसने यह नहीं बताया था कि वह कहां जा रहा है। एसपी सिटी मनीष मिश्र का कहना है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। रंजिशन हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
Post A Comment: