नई दिल्ली : पुनीत माथुर। आया नगर स्थित 'मदद की दीवार' में महिला कांग्रेस की सदस्याओं ने मिलकर जरूरतमंद बच्चों के साथ वृहस्पतिवार को बाल दिवस मनाया। 

बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन पर एक विशाल  केक भी काटा गया। महिला कांग्रेस की सदस्याओं ने बच्चों को केक खिलाया साथ ही उपहार  स्वरुप कपड़े, स्टेशनरी तथा खाने की चीज़े वितरित कींं । मनपसन्द  गिफ्ट्स पा कर बच्चे झूम उठे। 

बाल दिवस के उपलक्ष में एक ड्राइंग कंपीटिशन का भी आयोजन किया गया । इस ड्राइंग कंपीटिशन में मास्टर स्टीफ़न प्रथम, अब्बू  द्वितीय व भूषण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे वार्ड न. 73 के पार्षद वेदपाल लोहिया और महरौली  विधानसभा से पुष्पा सिंह। 

महिला कांग्रेस से आया नगर ब्लॉक की अध्य़क्षा निमिशा श्रीवास्तव, आया नगर ब्लॉक की उपाध्य़क्षा मधु गुप्ता, आया नगर ब्लॉक के उपाध्य़क्ष सुदेश मिनहास, उपाध्य़क्षा अंजू,


सचिव बबिता नेगी, महरौली डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी पुष्पा सतवीर सिंह, 'बेटी है अनमोल ट्रस्ट' की प्रियंका राठौड़, समाजसेविका ऊषा ठाकुर, आस्था मेडिटेशन सेंटर की इंस्ट्रक्टर रंजीता झा और महरौली  विधानसभा से पुष्पा सिंह उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: