सबसे बड़ा भिखारी तो इमरान हो गया।
आतंकी का अड्डा पाकिस्तान हो गया।
लिये कटोरा घूम रहे है, पाक के पी एम निठल्ले।
रोज जंग की धमकी देते, धेला नही है पल्ले।
पूरा देश चाइना का गुलाम हो गया।
आतंकी का अड्डा पाकिस्तान हो गया।
कही धमाका हो दुनियां में, तो नाम इन्हीं का आये।
लादेन जैसा आतंकी भी, यहीं से पकड़ा जाये।
दाऊद इब्राहिम भी, इनका मेहमान हो गया ।
आतंकी का अड्डा पाकिस्तान हो गया।
रोज नये आतंकी भेजे, सीमा पार कराये।
उन्हें मारना हमे है पड़ता, हत्या हमसे करवाये।
हाफिज आतंकी भी इनका चचा जान हो गया।
आतंकी का अड्डा पाकिस्तान हो गया।
भैंस गदहिया बेंच बेंच कर,अपना खर्च चलायें।
ब्याज चुकाने की खातिर, एक नया कर्ज ले आयें
अब तो विश्व बैंक भी, इनसे परेशान हो गया ।
आतंकी का अड्डा पाकिस्तान हो गया।
कई नमूने मंत्री इनके, एटम बम चलायें।
हाथ लिए माइक से डरते, खाली गाल बजायें।
दुनिया भर के बड़बोलों में इनका नाम हो गया।
आतंकी का अड्डा पाकिस्तान हो गया।
हरिश्चन्द्र सिंह एडवोकेट
ग़ाज़ियाबाद
Post A Comment: