ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम के रानी अवंतीबाई पार्क में चलने वाले ओपन स्कूल जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन में रविवार को छोटी बच्ची अश्वी भसीन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
ज्ञात है कि जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन में लगभग 150 गरीब बच्चों और लगभग 50 माताओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। स्कूल की संस्थापक जया बत्रा ने बताया कि समाज के सहयोग से ये स्कूल चल रहा है। ऐसी ही एक सहयोगी एकता भसीन ने अपने बेटी अश्वी का जन्मदिन स्कूल के बच्चों के साथ मनाया।
सभी बच्चों के साथ अश्वी ने केक काटा। सबने केक और मिठाइयां खाईं। उसके बाद स्वादिष्ट भोजन किया। स्कूल के सभी बच्चे गानों की धुन पर जम कर नाचे। अंत में एकता भसीन ने सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए।
गिफ्ट पाकर स्कूल के सभी बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए वहीं बच्चों के साथ खुशियां बांट के एकता और अश्वी के चेहरे भी खिल उठे।
Post A Comment: