ग़ाज़ियाबाद: बृजेश श्रीवास्तव। दिनाँक 17 नवंबर रविवार को वैशाली महानगर की विद्यार्थी टोली ने महानगर स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणी (बाल श्रेणी - 15 वर्ष से कम आयु ओर तरुण श्रेणी - 16 से 23 वर्ष) में रही , जिसमें 18 नगरों में से 17 नगर की दोनों श्रेणी की टीम का प्रतिनिधित्व हुआ।


कार्यक्रम में पूरा समय रहे श्रीमान वेदपाल जी (प्रान्त सह संपर्क प्रमुख), श्रीमान प्रवीर जी (विभाग प्रचारक), मा. माखनलाल जी (महानगर संघचालक), श्रीमान देवेंद्र जी(महानगर कार्यवाह), श्रीमान वतन जी (महानगर प्रचारक), महानगर की समस्त शारीरिक टोली , महानगर कार्यकारणी के कार्यकर्ता व कुछ नगर/ भाग के कार्यवाह ओर संघचालक व अन्य कार्यकर्ता बंधुओं का रहना हुआ।

*इस वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम यह रहा*
 *बाल श्रेणी*
विजेता -  भरत नगर
उपविजेता - हनुमान नगर
*तरुण श्रेणी*
विजेता - इंद्र नगर
उपविजेता - श्रीराम नगर

*विशेष :-*
(1) कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीमान अभिषेक सिंह (स्टार खिलाड़ी मुंबई टीम) का पूरे समय रहना हुआ और दो श्रेणी का फाइनल मैच उन्होंने कराया ओर अंत मे अपना अनुभव भी साझा किया।
(2) कार्यक्रम के अंत में श्रीमान वेदपाल जी भाईसाहब का मार्गदर्शन मिला।
(3) श्रीमान प्रवीर जी द्वारा दोनो श्रेणियों में विजेता ओर उपविजेता रहे नगर की घोषणा  की गई।
Share To:

Post A Comment: