ग़ाज़ियाबाद: पुनीत माथुर। 'गैंगस्टर्स का शहर' की छवि वाले शहर ग़ाज़ियाबाद को 'सिटी ऑफ ब्यूटी विद ब्रेन' की छवि दिलाने के लिए यहां की बेटी सोनाली जेटली 28 अक्टूबर से MTV और MTV Beats के रियल्टी शो 'मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स' में सात राज्यों से आए युवाओं से टक्कर लेती दिखाई देगी।

बता दें कि 18 वर्षीय सोनाली इससे पहले मिस गाजियाबाद 2018, मिस नॉर्थ इंडिया 2018, मिस स्टार फैशन वीक जैसे खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा के साथ भी सोनाली ने एक विज्ञापन फिल्म में काम किया है। साथ ही वो आने वाले कई रियलटी शोज़, म्यूज़िक एल्बम और वेब सिरीज़ में भी नज़र आएंगी।

पेश है सोनाली के साथ News Live Today की बातचीत के कुछ अंश।

देखें वीडिओ -


Share To:

Post A Comment: