ग़ाज़ियाबाद: बृजेश श्रीवास्तव। स्थानीय इम्पीरियल गार्डन रिसोर्ट में सोमवार को एक भव्य फैशन शो के साथ 'स्टार ऑफ इंडिया ग्रांड फिनाले' में मिस्टर और मिस ग़ाज़ियाबाद का चयन हुआ।
इस रंगारंग प्रतियोगिता में युवाओं के साथ ही नन्हेमुन्ने मॉडल्स ने भी रैंप पर अपने जलवे बिखेर कर दर्शकों के दिल जीत लिए।
कार्यक्रम की अयोजिका समाजिक कार्यकर्ता व इवेंट डायरेक्टर निधि वर्मा ने बताया कि ग़ाज़ियाबाद की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की सेलेब्रिटी ज्यूरी में शामिल मिसेज इंडिया वर्ल्ड ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड विजेता श्वेता सिंह ने इस मौके पर बात करते हुए बताया कि दिल्ली एनसीआर में बहुत से फ़ैशन शो व रनवे शोज़ होते रहते हैं जहां युवाओं की बहुत अच्छी ग्रूमिंग होती है। इस तरह के कार्यक्रमों में भाग ले कर युवाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और भविष्य में आगे बढ़ने के अवसर भी।
प्लेनेट एम मीडिया ग्रुप की ब्रांड अंबेसडर श्वेता के अनुसार हमारे मन में देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना होनी जरुरी है जो हमारे व्यक्तित्व में झलकती है। श्वेता ने कहा, "मैं भारतीय हूँ, मेरे लिए नेशन फर्स्ट है"।
Post A Comment: