नई दिल्ली I
खास बातें
- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान, नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे।
- महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 3,237 उम्मीदवार तो हरियाणा की 90 सीटों पर 1169 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
- पीएम मोदी और अमित शाह की वोटरों से अपील- वोट जरूर डालें
- हरियाणा में भाजपा की सरकार है जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है।
लाइव अपडेट-
बारामती विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने वोट डाला। उनके चचेरे भाई और राकांपा नेता अजीत पवार भाजपा के गोपीचंद पाडलकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
- वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की प्रगति के लिए मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा, 'वीरभूमि हरियाणा के विकास के लिए जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार सबसे बड़े अवरोधक हैं। विकासवाद और राष्ट्रवाद के लिए दिया गया आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा। हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासयात्रा में भागीदार बनें।' महाराष्ट्र की जनता से भी शाह ने ईमानदार सरकार को बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'विकास और गरीब कल्याण को आधार मान छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के सपने को साकार करने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। मैं महाराष्ट्र के अपने भाइयों व बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में एक स्थिर और ईमानदार सरकार बनाए रखने के लिए मतदान अवश्य करें।'
Post A Comment: