ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। गुरुवार को मोदीनगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तहसील सभागार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एसडीएम सौम्या पांडे ने सरदार पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने तहसील कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान तहसीलदार उमाकांत तिवारी भी मौजूद रहे।
Post A Comment: