नई दिल्ली : पुनीत माथुर । जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के ऐतिहासिक पुनर्गठन के बाद अब तत्कालीन प्रभाव से रेडियो स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए हैं।
जम्मू रेडियो स्टेशन का नाम बदलकर ‘ऑल इंडिया रेडियो जम्मू’ कर दिया गया है जबकि श्रीनगर और लेह स्टेशनों का नाम भी क्रमशः ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर और ऑल इंडिया रेडियो लेह रख दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख गुरुवार कोआधिकारिक तौर पर दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए।
इसी साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लाकर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों मेंबांटदिया था। यह बिल 30 अक्टूबर रात 12 बजेसे लागू हो गया। इसके तहत जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाखबिना विधानसभा या विधान परिषद के केंद्र शासित प्रदेश बना।
जम्मू-कश्मीर में 20 और लद्दाख में 2 जिले होंगे। अब केंद्र के 106 कानून भी इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशोंमें लागू हो गए, जबकि राज्य के पुराने 153 कानून खत्म हो गए।
Post A Comment: