ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। दीवाली की अगली सुबह से ही दिल्ली एनसीआर जहरीली धुंध की गिरफ्त में है। बृहस्पतिवार को तो हालात और भी खराब हो गए हैं क्योकि आज ये जहरीली धुंध जमीन पर उतर आई है।
एअर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो ग़ाज़ियाबाद में दोपहर 3 बजे AQI 608 रहा जो वायु प्रदूषण की आपात स्थिति है।
ग़ाज़ियाबाद इस समय सबसे खराब स्थिति से गुज़र रहा है, घर से बाहर हवा में साँस लेना मुश्किल है और आँखों में जलन हो रही है।
इस खराब स्थिति को देखते हुए बिग स्माइल फ़ाउंडेशन द्वारा हापुड़ चुंगी तथा कवि नगर चौराहे पर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल नागरिकों को फ़ेस मास्क का वितरण किया गया।
साथ ही बुजुर्ग तथा बच्चों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया। बिग स्माइल फ़ाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत से सभी राहगीरों को मास्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर शर्मिल, किरण पोपले, मीनू सिंह, जितेंद्र सिंह रंधावा, वसीम रंधावा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post A Comment: