कौशांबी : ग़ाज़ियाबाद के कौशांबी में स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू में बुधवार को दिवाली कार्निवाल 2019 मनाया गया। इस कार्निवाल में होटल की ओर से इंदिरापुरम स्थित जया प्रयास हेल्प फाऊंडेशन द्वारा संचालित पाठशाला के गरीब बच्चों और उनके माता-पिता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

प्रस्तुत है इस भव्य कार्निवाल के विषय में होटल की एचआर हैड सुनीता रायजादा के साथ बृजेश श्रीवास्तव की बातचीत के कुछ अंश....

विडियो देखे- 


Share To:

Post A Comment: