गाज़ियाबाद (पुनीत माथुर) : आज इन्दिरापुरम स्थिति अवन्तीबाई पार्क में बच्चों ने भोजनावकाश में दाल मखानी और चावल का मज़ा लिया, साथ ही छाछ और कुरकुरे!
जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन की संचालिका जया बतरा ने बताया कि आज फाउंडेशन की ही वालंटियर शशि कोचर जी के स्वर्गवासी पति जसपाल सिंह जी की पुण्यतिथि पर इनके सुपुत्र मेजर परमवीर सिंह ने पाठशाला के बच्चों के लिए इस स्वादिश्ट भोजन की व्यवस्था की है.
बता दें कि मेजर परमवीर सिंह देश की रक्षा हेतु मणिपुर में तैनात हैं.
जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन की संचालिका जया बतरा ने बताया कि आज फाउंडेशन की ही वालंटियर शशि कोचर जी के स्वर्गवासी पति जसपाल सिंह जी की पुण्यतिथि पर इनके सुपुत्र मेजर परमवीर सिंह ने पाठशाला के बच्चों के लिए इस स्वादिश्ट भोजन की व्यवस्था की है.
बता दें कि मेजर परमवीर सिंह देश की रक्षा हेतु मणिपुर में तैनात हैं.
Post A Comment: