देवाल/ चमोली
लाटू देवता के सिद्ध पीठ मंदिर परिसर में एवं जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय सुया देवाल मैं हरेला महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम
औषधीय पौधों का रोपण तेजपत्ता बीहड़ आंवला रीठा व राज्य वृक्ष के रूप में बुरांश आदि प्रजातियों के 100 से अधिक पौधों का रोपण किया
उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला कार्यक्रम के तहत वन पंचायत सरपंच सुया/ सरपंच संगठन विकासखंड देवाल की अध्यक्ष यशोदा बिष्ट की अध्यक्षता मे वन पंचायत सुया के सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति मैं लाटू देवता के सिद्ध पीठ मंदिर परिसर में एवं राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल सुया व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुया देवाल मैं हरेला महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल सुया के प्रधानाध्यापक रघु दत्त सिलोरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका नंदी गडिया आगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता बिष्ट एवं अध्यापक अध्यापिकाओ व छात्र-छात्राओं व वन विभाग थराली रेंज के अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग रेंज थराली मनोज प्रसाद देवराडी वन क्षेत्राधिकारी एवं वन दरोगा धन सिंह बिष्ट वन दरोगा कुंदन बोरा वन दरोगा दिनेश गुसाई वन दरोगा बुद्धि प्रसाद देवराडी एवं पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट के द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के तहत सुया के पौराणिक सिद्ध पीठ लाटू देवता मंदिर परिसर में देव वृक्ष के रूप में बेल पत्री रूद्राक्ष आदि विभिन्न प्रजाति के औषधियीय पौधों का वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें राजकीय आदर्श विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रघु दत्त सिलोरी अलकनंदा भूमि संरक्षण रेंजर थराली के वन क्षेत्राधिकारी मनोज प्रसाद देवराडी ब्लॉक अध्यक्ष यशोदा बिष्ट व पर्यावरण मित्र बलवंत बिष्ट के द्वारा छात्र-छात्राओं को औषधियीय प्रजाति के पौधों को रोपण कर इसके फायदे व महत्त्व विस्तृत जानकारी दी गई पौराणिक सिद्धपीठ लाटू देवता परिसर मैं देव वृक्ष के रूप में बेल पत्री व रूद्राक्ष आदि औषधीय पौधों का रोपण तेजपत्ता बीहड़ आंवला रीठा व राज्य वृक्ष के रूप में बुरांश आदि प्रजातियों के 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी चमोली नरेंद्र कुमार यादव जी एवं उद्यान अधिकारी देवाल श्री पवन चौहान जी के द्वारा वन पंचायत सुया को उच्च तकनीकी से तैयार की गई अनार की 150 पौधों को उपलब्ध करओ कर गांव के ग्रामीणों को निशुल्क वितरण कराया गया विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं आगनबाडी कार्यकर्ती एवं भोजन माताओं व गांव के ही वन पंचायत सदस्यों एवं महिलाओ व छात्र छात्राओं ने रोपित पौधों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया ।इस मौके पर वन पंचायत सदस्य गुलाब सिंह बिष्ट सोवन सिंह मोहनराम विक्रम सिंह दयालराम गोपाल सिंह गब्बर सिंह भुवन सिंह हरकी देवी जानकी देवी कमला देवी ललिता देवी शारदा देवी भारती देवी रमा देवी राधा देवी खिरबुली देवी आशा पुष्पा देवी मोहनी देवी रमोती देवी भोजन माता धनुली देवी हेमंती देवी एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को सफल बनाने के सहभागी बने ।
Post A Comment: