फ्लोरिडा: भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दी। अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडरहिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उसके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला उम्मीदों के अनुकूल नहीं चला। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को महज 95 रन पर रोक दिया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम
लड़खड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। भारतीय टीम आसान से लक्ष्य को मुश्किल से 17.8 ओवर में 6 विकेट खोने के बाद हासिल कर पाई।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (24) ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के मारे।
भारत ने निराशाजनक शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए शिखर धवन (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्हें शेल्डन कोटरेल ने दूसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू
आउट किया। इसके बाद रोहित और विराट कोहली ने (19) भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। लग रहा था कि दोनों आसानी से भारत को जीत मंजिल तक ले जाएंगे।
लेकिन सातवें ओवर में सुनील नरेन ने रोहित को अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने छक्का मारने के प्रयास में कीरोन पोलार्ड को कैच थमा दिया। रोहित और
विराट ने दूसरे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की। भारत का तीसरा विकेट युवा बल्लेबाज रिषभ पंत के तौर पर गिरा। पंत बिना खाता खोले ही सातवें ओवर नरेन का शिकार बन गए।
Post A Comment: