नई दिल्ली। आईसीजे में भारत को बड़ी जीत मिली है। आईसीजे ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। आईसीजे ने पाकिस्तान से कहा है कि वह फैसले की समीक्षा करे। जिसके बाद पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फैसले पर खुशी जताई है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि आईसीजे में भारत का पक्ष रखने वाले हरीश साल्वे का धन्यवाद किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जाधव के मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
बता दें कि आईसीजे ने कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दी है। 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में वोट किया। कोर्ट ने पाकिस्तान को फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
Post A Comment: