नई दिल्ली । कर्नाटक के नाटक को लेकर अब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा है। शिवराज ने कहा कि हर कोई कांग्रेस से निराश है और उसके नेता खुद पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए शिवराज ने कहा कि वह अब रण छोड़ गांधी बन गए हैं और तभी उनके विधायक भी भाग रहे हैं। कर्नाटक में सरकार बनाने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा हम किसी तैयारी में नहीं है। बता दें कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के 13 विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने से राज्य में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली महज साल भर पुरानी सरकार खतरे में पड़ गई है। यदि इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो सत्तारूढ़ गठबंधन (जिसके 118 विधायक हैं) 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत खो देगा। फिलहाल ये सभी विधायक मुंबई में हैं।
Post A Comment: