(जय प्रकाश बहुगुणा)
उत्तरकाशी। थाना धरासू पुलिस ने पांच लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अवैध कच्ची शराब के कारोबार मे लिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु नशे व मादक द्रव्यों के विरुद्ध जनपद में लगातार अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में आज थाना धरासू पुलिस के द्वारा अलग- अलग टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान श्रीकोट बाजार से एक व्यक्ति भागीरथु पुत्र मंगता ग्राम मोरगी थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र 54 वर्ष को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक समीप पाण्डेय, कांस्टेबल डोडी सिंह, मुरारी ,अजय चन्देल शामिल थे।
Post A Comment: