रुड़की I जहरीली शराब प्रकरण की जांच में पुलिस का सहयोग नहीं करने पर रुड़की में मिथाइल अल्कोहल सप्लाई करने वाली दिल्ली की कंपनी के मालिक का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।
बुधवार को पुलिस दिल्ली जाकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास करेगी। साथ ही मामले में कई बिंदुओं पर जांच करेगी। मामले में सहारनपुर और हरिद्वार पुलिस अब तक 11 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
झबरेड़ा क्षेत्र के बिंडुखड़क, भलस्वागाज समेत आधा दर्जन गांवों में आठ फरवरी को कच्ची शराब पीने से करीब 44 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। मामले में सहारनपुर और हरिद्वार पुलिस ने 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।
मृतकों की बिसरा रिपोर्ट में शराब में मिथाइल अल्कोहल मिले होने और इसी से मौत की पुष्टि हुई थी। पुलिस जांच में पता चला था कि रुड़की के कंपनी मालिकों ने दिल्ली की एक कंपनी से मिथाइल अल्कोहल खरीदा था। यही नहीं कंपनी ने कागजों में गड़बड़ी कर मुंबई से आइसोप्रोपाइल की जगह मिथाइल अल्कोहल लिया।
झबरेड़ा क्षेत्र के बिंडुखड़क, भलस्वागाज समेत आधा दर्जन गांवों में आठ फरवरी को कच्ची शराब पीने से करीब 44 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। मामले में सहारनपुर और हरिद्वार पुलिस ने 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।
मृतकों की बिसरा रिपोर्ट में शराब में मिथाइल अल्कोहल मिले होने और इसी से मौत की पुष्टि हुई थी। पुलिस जांच में पता चला था कि रुड़की के कंपनी मालिकों ने दिल्ली की एक कंपनी से मिथाइल अल्कोहल खरीदा था। यही नहीं कंपनी ने कागजों में गड़बड़ी कर मुंबई से आइसोप्रोपाइल की जगह मिथाइल अल्कोहल लिया।
Post A Comment: