नई दिल्ली: बजट से कुछ दिन पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने रविवार को LPG सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपए की कटौती की घोषणा की है। कीमतों में कमी का निर्णय अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी की वजह से लिया गया है। नई दरों के तहत, आज मध्यरात्रि से रसोई गैस की कीमत 637 रुपए प्रति सिलेंडर होगी, जो कि वर्तमान में 737.50 रुपए है। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत 494.35 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।
चूंकि घरेलू एलपीजी की कीमतों में सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है, उपभोक्ता को सब्सिडी के बाद प्रभावी कीमत जुलाई 2019 के महीने में 494.35 रुपए प्रति सिलेंडर होगी। शेष राशि को सब्सिडी के रूप में वहन किया जाता है (केंद्र सरकार द्वारा प्रति सिलेंडर 142.65 रुपए) जो रिफिल की खरीद और वितरण के बाद एलपीजी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आए बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है।
Post A Comment: