नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि काम करते रहना ही उनकी जिंदगी का मूल मंत्र है। वो बिना रुके, बिना थके काम करते रहना चाहते हैं और उसके पीछे वजह भी है। जिस तरह से हमें जनादेश हासिल हुआ है वो अद्भुत है। अब इस सरकार पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में उन्होंने मंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को हर रोज सुबह 9.30 बजे दफ्तर पहुंच जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रियों को घर से काम करने पर परहेज करना चाहिए। अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वो गुजरात के सीएम थे तो अधिकारियों के साथ समय पर दफ्तर पहुंच जाते थे और उसका असर प्रशासन के निचले स्तर पर भी दिखाई देता था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले सेंट्रल हॉल में सांसदों को कुछ नसीहतें भी दी थी। उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए बयान देने से बचना चाहिए। दिल्ली में बहुत सी ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा जिसमें आप कन्फ्यूज हो सकते हैं। ऐसे में वरिष्ठ लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वो नए सांसदों को अपने अनुभव को बांटे।
Post A Comment: