बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' की रिलीज से पहले अपने दोस्तों के लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी थी. इस स्क्रीनिंग के बाद स्टार्स का रिव्यू तो चर्चा में रहा ही. लेकिन उससे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं मौनी रॉय के लुक ने. मौनी ने कपड़े तो नॉर्मल ही पहने थे. लेकिन उनका चेहरा काफी अलग लग रहा था. खासतौर से मौनी के होंठ थोड़े फूले नजर आ रहे थे. बस इसी लुक की वजह से मौनी रॉय इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल हुईं. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि मौनी ने ज्यादा सुंदर लगने के लिए दोबारा सर्जरी करवाई. लेकिन अब वह बेहद खराब लग रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने 'प्लास्टिक सर्जरी ने मौनी की खूबसूरती बर्बाद कर दी', 'इनके होठों को क्या हुआ', 'सर्जरी फेल हो गई' जैसे तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने तो मौनी रॉय की तुलना राखी सावंत से कर दी. कुछ लोग मौनी को नैचुरल ब्यूटी स्वीकार ना करने पर ही मौनी की क्लास लगा दी.
Post A Comment: