बड़कोट(जय प्रकाश बहुगुणा)- आज के इस भौतिक वादी युग व पैसे की मारामारी के बीच यदि कोई ईमानदार ब्यक्ति मिल जाय तो यह आधुनिक समाज के लिए एक सुखद अनुभव है।ऐसे ही ईमानदारी की मिशाल पेश की है यहाँ नगर पालिका परिषद के वार्ड नं -चार (नथु मुहल्ला)में रहने वाले एक शख्स प्रेम नाथ ने।
दरसल राजकीय शिक्षक संघ नौगांव के ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह चौहान का पर्स कही खो गया था।जिसमे बीस हजार रुपये नगद,ए टी एम कार्ड सहित महत्वपूर्ण कागजात थे।जो प्रेम नाथ को मिल गया।प्रेमनाथ ने पर्स में उपलब्ध कागजात से नाम पता पढ़कर पर्स मय धनराशी के अवतार सिंह तक पहुंचा दिया।जिससे अवतार सिंह खुस हो गए।उन्होंने प्रेमनाथ की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।नगर में सभी लोग प्रेमनाथ की इस ईमानदारी की खूब सराहना कर रहे हैं।
Post A Comment: