बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हर साल ईद पर अपने घर से फैंस को विश करने आते हैं। इस साल भी ईद पर शाहरुख ने अपने घर की बालकनी से फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उनके छोटे बेटे अबराम खान भी उनके साथ नजर आए। इसकी कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लेकिन इनमें से एक फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं।
दरअसल शाहरुख की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे अबराम को लिप्स पर किस कर रहे हैं। किसी भी पिता और बेटे के लिए ये शायद नॉर्मल बात है, लेकिन यूजर्स को ये बात अटपटी लग रही है। वे शाहरुख को इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये कैसा लव है? मतलब कुछ भी, शादी से पहले बच्चे हो रहे हैं, ये सब हो रहा है। ये सब हमारे भारतीय संस्कार नहीं हैं।' वहीं दूसरे ने कहा कि ये काफी अजीब है। हालांकि कुछ यूजर्स इस फोटो की तारीफ करते हुए इसे कॉमन बता रहे हैं। एक यूजर ने इस फोटो के लिए लिखा कि इसमें कुछ भी अजीब नहीं है। पैरेंट्स और बच्चों के लिए ये नॉर्मल है। जो लोग खुद अटपटे हैं, वो ही इसे समझते हैं।
Post A Comment: