Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आठ मुख्य कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है. ये समितियां हैं- नियुक्ति समिति, निवास समिति, आर्थिक मामलों की समिति, संसदीय कार्य समिति, राजनीतिक मामलों की समिति, सुरक्षा समिति, निवेश एवं विकास समिति और रोजगार एवं कौशल विकास समिति.

पुनर्गठन के बाद सभी आठ समितियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह को सभी समितियों का सदस्य बनाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी निवास समिति और संसदीय कार्य समिति को छोड़कर बाकी छह समितियों के सदस्य हैं.

नियुक्ति समिति में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं, जबकि निवास समिति में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं.

मोदी होंगे आर्थिक मामलों की समिति के अध्यक्ष

महत्वपूर्ण आर्थिक मामलों की समिति की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी इसके अध्यक्ष होंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, डीवी सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ. एस जयशंकर और धर्मेंद्र प्रधान इसके सदस्य हैं.

संसदीय कार्य समिति में गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रहलाद जोशी शामिल हैं. राजनीतिक मामलों की समिति में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ. हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत, प्रहलाद जोशी शामिल हैं.
Share To:

Post A Comment: